त्यौहार तक आरपीएफ जवानों की छुट्टी रद्द, तीसरी आंख से होगी निगरानी

ग्वालियर। त्योहारों का मौसम चल रहा है और रेलवे स्टेशनों पर 15 दिन बाद यात्रियों की भीड़ उमडऩे लगेगी है। भीड़ प्रबंधन और यात्रियों को समुचित सुरक्षा प्रदान करना चुनौती भरा काम है। इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन परिसरों की निगरानी की जाएगी। सुरक्षा-व्यवस्था में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के जवानों व अधिकारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई है। उन्हें पूरे त्योहार के दौरान ड्यूटी देनी होगी। दशहरा के बाद रेलवे स्टेशन पर दिवाली पर्व को लेकर उमडऩे वाली यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। त्योहार के दिनों में लोग अपने परिवार के बीच पहुंच सकें, इसके लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। आने वाले दिनों में भीड़ और बढ़ेगी। यात्रियों की भीड़ और विशेष ट्रेनों के परिचालन की वजह से रेल प्रशासन को आरपीएफ और आरपीएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती करनी पड़ रही है।
त्योहार के दिनों में छुट्टी लेने पर रोक
बताया जा रहा हे कि आरपीएफ और आरपीएसएफ को त्योहार के दिनों में छुट्टी लेने पर रोक लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। यह आदेश संभवत: 2४ व 2५ अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। अति आपातकाल की स्थिति में ही उन्हें अवकाश मिलेगा। इसके लिए उन्हें आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त आदि से अनुमति लेनी होगी।
