Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नेता प्रतिपक्ष बोले मुझसे बिना पूछ कहीं गए तो मैं आपके साथ नहीं आउंगा

नेता प्रतिपक्ष बोले मुझसे बिना पूछ कहीं गए तो मैं आपके साथ नहीं आउंगा

अभियाचित बैठक से पहले पार्षद दल की बैठक रही बेनतीजा

नेता प्रतिपक्ष बोले मुझसे बिना पूछ कहीं गए तो मैं आपके साथ नहीं आउंगा
X

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम के अमले की अनदेखी और मूलभूत सुविधाओं के चलते जनता का गुस्सा झेल रहे विपक्षी भाजपा पार्षदों की सोमवार को जलविहार में बैठक हुई। बैठक में पार्षदों बिंदुओं पर चर्चा तो नहीं हुई, लेकिन अधिकत्तर पार्षद अधिकारी व कर्मचारियों को हटाने की मांग करते नजर आए। इतना ही नहीं उपायुक्त अतिबल सिंह यादव को हटाने की मांग पार्षद बृजेश श्रीवास ने रखी। तभी नेता प्रतिपक्ष ने पार्षद बृजेश श्रीवास से कहा कि आप निरीक्षण करने जाते है, यह अच्छी बात है, लेकिन बिना जानकारी दिए अगर आप गए तो मैं आपके साथ नहीं आउंगा। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि बिना सोचे समझे कोई भी बिंदु तैयार नहीं किए जाएंगे। जो भी बिंदु तैयार किए जाते है उसकी जानकारी उन्हें भी दी जाए। यहां बता दे कि भाजपा पार्षदों द्वारा बजट सत्र के दौरान उठाए मु्द्दों पर पुन: निगम प्रशासन को घेरने के लिए अभयाचित बैठक को सभापति मनोज तोमर ने 09 मई बुलाने की तिधि घोषित की है। इसी को लेकर भाजपा पार्षदों ने जलविहार में बैठक बुलाई थी। लेकिन बैठक में बिंदुओं पर कोई भी चर्चा नहीं हो पाई। नेताप्रतिपक्ष ने सभी पार्षदों से कहा कि जितने भी बिंदु रखे गए है उन पर सभी एक जुट होकर अपनी बात रखे।मंगलवार को आयोजित अभियाचित बैठक में स्ट्रीट लाइट, कर्मचारियों के स्थानांतरण सहित भ्रष्ट अधिकारियों को अन्य निगम में भेजने के लिए कमेटी बनाने के साथ ही क्रेन हादसे और हाईटेंशन लाइन हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को एक माह में नौकरी पर रखे जाने जैसे बिंदु शामिल हैं। निगम में होने वाले कार्यों में पार्षदों को भी शामिल करने के साथ ही मास्टर फाइल से कराए गए कार्यों की जानकारी और पार्षदों की कमेटी बनाकर जांच कराने की भी मांग की गई है। नलकूप आपरेटर, सफाई कर्मचारियों और कचरा गाडिय़ों पर कर्मचारियों व ड्राइवरों की नियुक्त क्षेत्रीय पार्षदों की सहमति से करने, कार्यशाला के लिए पार्षदों की कमेटी बनाकर औचक निरीक्षण कराने, अमृत योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों के लिए क्षेत्रीय पार्षद को शामिल करने सहित अन्य मामले शामिल किए गए हैं।

Updated : 8 May 2023 3:26 PM GMT
Next Story
Top