Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > थाना प्रभारी ने मकान खाली कराने का लिया ठेका!

थाना प्रभारी ने मकान खाली कराने का लिया ठेका!

थाना प्रभारी ने मकान खाली कराने का लिया ठेका!

थाना प्रभारी ने मकान खाली कराने का लिया ठेका!
X

पीडि़ता ने सीएम हेल्प लाइन व पुलिस अधीक्षक से शिकायत

ग्वालियर,
किराए के मकान में रहने वाली मां बेटी से थाना प्रभारी और उनके स्टाफ ने जबरन मकान खाली कराने की धमकी देकर उनके साथ मारपीट कर दी। पीडि़ता नाबालिग ने पुलिस अधीक्षक से लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में मनोहर इन्कलेव में मकान नम्बर 96 में सौम्या पुत्री अमरसिंह यादव अपनी मां और भाई के साथ किराए से रहती हैं। फ्लैट नीलिमा मांढरे का है। 4 जून को थाना प्रभारी अखिलेश गोस्वामी इनके फ्लैट पर पहुंचे और मकान जबरन खाली करने की कहने लगे। जब सौम्या ने मकान खाली करने का कारण पूछा तो पुलिस ने उसकी मां और उसके साथ मारपीट कर अभद्रता कर दी। सौम्या का आरोप है कि पुलिस हमारे से बेवजह मकान खाली करा रही है। जबकि मकान मालकिन नीलिमा मांढरे से दो साल का किराए का एग्रीमेंट है। थाना प्रभारी क्यों मकान खाली कराना चाहते है इस बारे में पीडि़त परिवार को भी नही मालूम। बताया गया है कि सौम्या के पिता अमरसिंह यादव घर पर नही है। पुलिस की गुण्डागर्दी की पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से लेकर डीजीपी,आईजी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। पीडि़ता ने थाना प्रभारी से परिवार को झूठे प्रकरण में फंसाने का संदेह भी जताया है। वहीं भाजपा नेत्री रीना शर्मा का कहना है कि घटना के समय वह मौके पर आ गई थीं। वहां पुलिस का व्यवहार बेहद आपत्तिजनक था। अभी तक गुंडे और बदमाशों को तो ऐसा कृत्य करते देखा जाता रहा है लेकिन पुलिस इस काम को कब से करने लगी यह अब देखने में आया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।

Updated : 7 Jun 2018 4:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top