केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल आएंगे ग्वालियर, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

X
By - स्वदेश डेस्क |18 Feb 2023 9:00 PM IST
Reading Time: 21 फरवरी को शिवपुरी एवं गुना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्वालियर संभाग के प्रवास पर रहेंगे। ग्वालियर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के साथ ही सिंधिया लाल टिपारा गौशाला भी जाएंगे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 फरवरी को रात्रि में दिल्ली से ग्वालियर आयेंगे। रात्रि विश्राम करने के पश्चात दिनांक 20 फरवरी को प्रात: 9 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। सिंधिया दोपहर 2.15 बजे नगर निगम की लाल टिपारा गौशाला पहुँचकर अवलोकन करेंगे। शाम 4.45 बजे ग्वालियर से शिवपुरी जिले के नरवर के लिये प्रस्थान करेंगे। सिंधिया 21 फरवरी को शिवपुरी एवं गुना में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Next Story
