ज्योतिरादित्य सिंधिया कल आएंगे ग्वालियर, प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार

X
By - स्वदेश डेस्क |1 July 2022 4:54 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब अपने उत्कर्ष पर पहुंच गए है। सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और जनसम्पर्क कर रहे है। भाजपा की ओर से अब तक मुख्यमंत्री चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर का दौरा कर चुके है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 जुलाई को ग्वालियर आ रहे है।
सिंधिया दो जुलाई को दोपहर 12 बजे इंदौर से ग्वालियर आएंगे।यहां वह विभिन्न वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए जनसम्पर्क और रैलियां करेंगे। तीन जुलाई को वह रोड शो सहित अन्य आयोजनों में भी भाग लेंगे। चार जुलाई को वह वापिस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Next Story
