सिंधिया ने 1000 बिस्तर की अव्यवस्थाएं, खराब स्ट्रीट लाइट व सडक़ों को लेकर जताई नाराजगी

ग्वालियर, न.सं.। आप मूर्खता जैसी बातें कर रहे हैं, अगर कोई नया मकान बनाता है तो वह पहले से ही कल्पना कर लेता होगा कि दीवारों में दरारें मिलेंगी। आप खुद की गलती नहीं मानते हुए दरारों को सामान्य बता रहे हैं। यह नाराजगी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पॉटरीज की जमीन पर निर्मित एक हजार बिस्तर के अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पीआईसीयू के अधिकारियों के प्रति जताई। कलेक्ट्रेट में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। हजार बिस्तर की समीक्षा के दौरान सामने आया कि अस्पताल की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इस पर पीआईसीयू के अधिकारियों ने दरारों को सामान्य होना बताया। जिसको लेकर केन्द्रीय मंत्री नाराज हो गए और निर्देश दिए कि अस्पताल की छोटी-बड़ी सभी दरारों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में जगह-जगह पसरी गंदगी, टूटती फॉल सीलिंग, मरीजों को स्ट्रेचर न मिलना, आए दिन फूट रही पानी की लाइनें सहित अन्य अव्यवस्थाओं पर भी नाराजगी जताते हुए शासन से स्वीकृति हुए स्टाफ की जल्द से जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह से कहा कि वह स्वयं निगरानी कर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर कराएं। श्री सिंधिया ने शहर की खराब सडक़ों को लेकर भी नाराजगी जताते हुए नगर निगम आयुक्त को जल्द से जल्द सडकों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। ग्वालियर की यातायात व्यवस्था को लेकर भी श्री सिंधिया अच्छे-खासे नाराज हुए और अधिकारियों से कहा कि यातायात के लिए अभी तक कोई विस्तृत प्लान तैयार नहीं किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात के लिए ठोस प्लान तैयार किया जाए। इसके अलावा बैठक में मुरार नदी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एलिवेटेड रोड प्रथम व द्वितीय चरण, चंबल पेयजल प्रोजेक्ट सहित शहर की अन्य पेयजल योजनाएं, एयरपोर्ट निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सभी को पूरा करने की तिथि भी तय की गई।बैठक में विशेष रूप से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक इमरती देवी व मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व मदन कुशवाह सहित अन्य मौजूद रहे।
धीमी गति से क्यों चल रहा काम
स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़े पर मल्टी लेवल पार्किंग, पेडिस्ट्रियल जोन, स्मार्ट रोड सहित अन्य विभाग कार्यों के निर्माण की धीमी गति को लेकर भी सिंधिया ने स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
मोबाइल में दिखाईं अखबारों की कतरन
शहर में जगह-जगह पसरे अंधेरे और बंद पड़ी स्ट्रील लाइट को लेकर भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने अपने मोबाइल में अखबारों की कतरन दिखाते हुए कहा कि इतने दिनों से लाइटें बंद हैं, उन्हें ठीक क्यों नहीं कराया जा रहा। इस पर अधिकारियों ने बताया कि लाइटों को ठीक करने के लिए नई एजेंसी को ठेका दिया गया है। अगले पन्द्रह दिनों से लाइटें ठीक हो जाएंगी।
फोटोग्राफ सहित प्रगति रिपोर्ट मुझे भेजें
बैठक में श्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को की जाए। साथ ही प्रत्येक बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए। जिससे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट रखी जाए। इसके अलावा उन्होंने फोटोग्राफ सहित प्रगति रिपोर्ट भेजने की बात भी कही।
एलिवेटेड रोड का प्रथम चरण 15 सितम्बर तक पूर्ण कराएं
स्वर्णरेखा नदी पर एलिवेटेड रोड का प्रथम चरण हर हाल में 15 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक अगस्त तक द्वितीय चरण की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य का भूमिपूजन कराएं। इसके अलावा एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण के साथ एयरपोर्ट का लोकार्पण कराया जाएगा। इसलिए एलिवेटेड रोड के काम में देरी न हो।
प्लेटफार्म पर ग्वालियर क्षेत्र का लगाएं पत्थर
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्लेटफार्म के फर्श पर ग्वालियर क्षेत्र के स्टोन (पत्थर) का उपयोग करें। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लेफार्म नम्बर 4 की ओर रेलवे ने सडक़ चौड़ीकरण के लिए एनओसी जारी कर दी है। इसलिए जल्द से जल्द सडक़ का निर्माण कराएं। वहीं बजरिया की दुकानों की शिफ्टिंग कराने के लिए जिलाधीश से दुकानदारों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द निर्णय लेने के
लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि दुकानों की शिफ्टिंग ऐसी जगह कराई जाए, जहां से उनका व्यवसाय बेहतर ढंग से चल सके।
यह भी दिए निर्देश
- मुरार नदी जीर्णोद्धार की द्वितीय चरण की डीपीआर हर हाल में 25 मई तक तैयार करें और जिलाधीश व्यक्तिगत रूप से कार्य की निगरानी करें।
- शहर की सभी पेयजल योजनाओं के काम समानांतर रूप से कराएं।
- एकरूपता के साथ महाराज बाड़े पर लगवाएं साइन बोर्ड।
- जीवाजी चौक पर ऊपर होकर गुजर रहे सभी प्रकार के तारों को हटवाकर अंडर ग्राउण्ड कराएं।
- हजार बिस्तर अस्पताल के ड्रेनेज व लीकेज तत्काल दुरुस्त कराएं।
- सडक़ों की मरम्मत व निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ करें बैठक।
- उरवाई गेट की ओर किले पर लाइटिंग कराएं।
- एयरपोर्ट के पहुंच मार्गों को जल्द से जल्द धरातल पर लाएं।
- ग्वालियरवासियों को भी पर्यटन के प्रति करें जागरूक और नए टूरिस्ट सर्किट बनाएं।
- शहर के प्रवेश द्वारों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं।
