कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार, कहा - इतनी चिंता थी तो मुझे और मेरे पिता को पार्टी में क्यों लिया था ?

कांग्रेस के आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार, कहा - इतनी चिंता थी तो मुझे और मेरे पिता को पार्टी में क्यों लिया था ?
X
ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो उनकी भूमिका है, उन्हें निभाने दो, जो मेरी भूमिका है, वो निभाऊंगा।

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के मंच से उनके परिवार पर किए गए हमले पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने इतिहास के पन्ने नहीं पढ़े हैं। मंच पर बैठे लोगों को मुझे कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। सिंधिया ने उन परऔर उनके परिवार पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस से सवाल किया कि अगर उन लोगों को इतनी ही चिंता थी तो मेरे पिताजी (माधवराव सिंधिया) और मुझे कांग्रेस में क्यों लिया?

दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को ग्वालियर में जन आक्रोश रैली के माध्यम से अपने चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद किया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई थीं। इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और उनके परिवार पर हमला बोला था।

जो मेरी भूमिका है, वो निभाऊंगा

शनिवार को ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो उनकी भूमिका है, उन्हें निभाने दो, जो मेरी भूमिका है, वो निभाऊंगा। मैंने व्यक्तिगत राजनीति कभी नहीं की और आगे भी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोपों का जवाब जनता उपचुनाव में दे चुकी है। उपचुनाव से पहले कांग्रेस की अंचल में 34 में से 26 सीटें थी, जो कि आज 16 सीटें रह गईं हैं। सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य नगर, अंचल, प्रदेश व राष्ट्र का विकास करना है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Tags

Next Story