ग्वालियर : ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर पहुंचे। वे पहली बार नई सड़क स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां अखिल भारतीय साहित्य साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री श्रीधर पराड़कर जी से चर्चा की। दोनों ने करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में गहन मंत्रणा की है।
दोनों नेताओं के बीच अंदर कमरे में क्या चर्चा हुई, फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन केन्द्रीय मंत्री सिंधिया जब मुलाकात के बाद बाहर आए तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बड़े लंबे समय से श्री पराड़कर जी से मुलाक़ात की इच्छा थी। वे एक व्यक्ति नहीं एक संस्था है उन्होंने जो समाज सेवा का पथ 50 साल से अपनाया है उससे हम सब प्रेरित हैं।उनका और मेरे परिवार का पुराना संबंध रहा हैं मेरी आजी अम्मा (दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया) का पुराना रिश्ता रहा है, पुरानी बातें पुरानी यादें ताजा हुई, अच्छा लगा।
