Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलीवेटेड रोड़ का किया निरीक्षण, लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलीवेटेड रोड़ का किया निरीक्षण, लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलीवेटेड रोड़ का किया निरीक्षण, लक्ष्मीबाई को दी श्रद्धांजलि
X

ग्वालियर। शहर में स्वर्णरेखा पर 406 करोड़ रुपये से अधिक राशि का फोरलेन एलीवेटेड रोड़ बनाया जाएगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वर्णरेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक लगभग 6 किलोमीटर की फोर लेन एलीवेटेड सड़क के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ट्रिपल आईटीएम पहुँचकर एलीवेटेड रोड़ निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया और अधिकारियों से चर्चा की।


इस दौरान उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड़ का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


सिंधिया ने ट्रिपल आईटीएम पर पहुँचकर स्थल का निरीक्षण किया और ड्रॉइंग डिजाइन का अवलोकन करते हुए एलीवेटेड रोड निर्माण के संबंध में तकनीकी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्णरेखा पर बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रोड बन जाने से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही शहर की सुंदरता बढ़ेगी। नागरिकों को उच्च तकनीकी के साथ बनी आकर्षक सड़क पर चलने की सुविधा भी मिलेगी।

केन्द्रीय मंत्री ने ट्रिपल आईटीएम के बाद हजीरा होते हुए लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक का निरीक्षण किया। लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर अधिकारियों ने प्रजेण्टेशन के माध्यम से एलीवेटेड रोड़ के संबंध में विस्तार से प्रस्तुतिकरण किया।इस दौरान रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जिला प्रशासनिक अधिकारियो व तकनीकी टीम के साथ एलिवेटेड रोड के प्रजेंटेशन का अवलोकन किया।

Updated : 28 Dec 2021 7:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top