ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रोड शो, प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए मांगे वोट

Jyotiraditya Scindia
X

ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया रोड शो

ग्वालियर। ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक रोड शो के बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर रोड शो में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, विजय दुवे,अशोक शर्मा अभय चौधरी, बेद प्रकाश शर्मा, मान सिंह राजपूत, राकेश माहौर मौजूद रहे।


इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रात्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की जीत सुनिश्चित करने के लिए ग्वालियर के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आपके सेवक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के विकास के लिए अपने आपको समर्पित कर दिया है। उनके सेवा, समर्पण और संकल्प के में आपको 17 नवम्बर को सूरज की पहली किरण के साथ ही उनके पक्ष में मतदान करके आशीर्वाद देना है। आपका वोट केवल एक तरफ प्रद्युम्न सिंह तोमर को विधायक बनाएगा, तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा की सरकार बनाने की नींव रखेगा और एक नये भारत के निर्माण में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में सहायक साबित होगा।


इससे पहले भाजपा प्रात्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार दोपहर 2 बजे कोटेश्वर मंदिर से रोड शो का आरंभ किया। जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्ज्ति ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर भी ग्वालियर के मतदाताओं का अभिवादन किया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो कोटेश्वर मंदिर से घासमंडी, किला गेट होते हुए हजीरा चौराहे से चार शहर का नाका चौराहे पर पहुंचकर जनसभा के रुप में परिवर्तित हो गया। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का स्वागत कर अपना समर्थन व्यक्त किया।




Tags

Next Story