माझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया,कहा - देश सेवा में यह समाज सदैव आगे रहा

माझी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया,कहा - देश सेवा में यह समाज सदैव आगे रहा
X
माझी समाज और सिंधिया परिवार के बीच सदैव आत्मीय रिश्ता रहा है। रियासतकाल में तमाम बड़े-बड़े जलाशयों के माध्यम से माझी समाज को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।

ग्वालियर। माझी समाज कर्मठ व क्षमतावान समाज है। जितनी पुरानी भारत की संस्कृति है उतना ही पुराना यह समाज है। जब-जब देश को जरूरत पड़ी तो माझी समाज की विभूतियों ने आगे आकर सहयोग किया। त्रेतायुग में वन-गमन के समय भगवान राम को माता-सीता एवं भैया लक्ष्मण सहित माझी समाज के केवट व निषादराज महाराज ने गंगा पार कराई। इसी तरह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में वीर तिलका मांझी ने स्वतंत्रता की अलख जगाकर अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर किए। इस आशय के विचार केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माझी समाज द्वारा आयोजित संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि माँझी समाज की माँगों व समस्याओं का समाधान पूरी शिद्दत के साथ कराया जायेगा।

शुक्रवार को लधेड़ी क्षेत्र में सागरताल रोड़ पर स्थित पटेल गार्डन में आयोजित हुए माझी समाज के सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम,आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माझी, बाथम, ढीमर, मल्लाह, भोई व निषाद समाज के बंधुजन व महिलाओं ने हिस्सा लिया।

माझी समाज और सिंधिया परिवार के बीच सदैव आत्मीय रिश्ता


केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार माझी समाज सहित सभी समाजों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मछुआ कल्याण बोर्ड का गठन कर सीताराम बाथम को इसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि माझी समाज की समस्याओं व माँगों संबंधी मुद्दों को समझकर उनका समाधान कराया जायेगा। उन्होंने कहा माझी समाज और सिंधिया परिवार के बीच सदैव आत्मीय रिश्ता रहा है। सिंधिया सियासतकाल में तमाम बड़े-बड़े जलाशयों के माध्यम से माझी समाज को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।

ग्वालियर तेजी से विकास पथ पर अग्रसर


केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस अवसर पर माझी समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे समाज के कार्यक्रमों के मंचों पर वीर तिलका माझी के चित्र भी अवश्य लगाएँ, जिससे नई पीढ़ी उनकी वीर गाथा से अवगत हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है। ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है। जिससे शहर का यातायात और सुदृढ़ होगा। ग्वालियर की हवाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नया एयर टर्मिन बन रहा है। इसके साथ ही भव्य रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। ग्वालियर के चारो तरफ रिंग रोड का निर्माण होगा। साथ ही आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलें, इसके लिए हजार बिस्तर अस्पताल का निर्माण, मुरार अस्पताल व सिविल अस्पताल हजीरा का आधुनिकीकरण किया गया है।

लधेड़ी को गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई


प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर सुख-दुख में आपके साथ है। माझी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपनगर ग्वालियर की माझी बहुल बस्तियों का भी योजनाबद्ध ढंग से विकास हो रहा है। लधेड़ी को गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाई गई है। इस क्षेत्र की शेष समस्याओं का भी समयबद्ध व योजनाबद्ध ढंग से निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा उपनगर ग्वालियर में अच्छे अस्पताल व सीएम राईज स्कूल सरकार ने उपलब्ध कराए हैं। एलीवेटेड रोड़, एयरपोर्ट व नए स्टेशन के निर्माण से उपनगर ग्वालियर के लोगों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आयेगा। कार्यक्रम में माँझी समाज के पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए।

सिंधिया ने महिलाओं के बीच पहुँचकर सुनी समस्याएं -

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माँझी समाज के संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं के बीच पहुँचे। उन्होंने आत्मीयता के साथ एक – एक कर सभी महिलाओं की समस्यायें सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि आप सबके द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जायेगा।

Tags

Next Story