ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस पर जमकर बरसे, अमित शाह के दौरे को लेकर कही ये...बात

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान वे पिछले दिनों सीवर सफाई के दौरान जान गंवाने वाले सफाईकर्मियों के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक अमन और विक्रम को श्रद्धांजलि दी एवं परिजनो को ढांढस बताया। उन्होंने कहा की आप लोग चिंता न करें, आपकी हर संभव मदद की जाएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी ने किसानों के साथ पूर्ण रूप से वादा खिलाफी की हो, किसानों को पूर्ण रूप से नष्ट करने का काम किया हो, झूठे वायदे किए हो, उस पार्टी को मेरा अन्नदाता दोबारा से देखने को तैयार नहीं है, ये मुझे पूरा विश्वास है।
अमित शाह पर कही ये बात -
सिंधिया ने अमित शाह के मप्र दौरे को चुनावी लिहाज से अच्छा बताया। उन्होंने कहा की मित शाह जी पर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी है, इसलिए उनके दौरे हो रहे हैं , हम सब उनके दौरों से प्रेरित हैं, उनके दौरे के आधार पर चुनावों की रणनीति पर काम हो रहा है, आगे की रणनीति और पार्टी के कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं, उसी दिशा में पार्टी एकजुट होकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य जन सेवा, जन कल्याण और गरीब कल्याण है।
ये है कार्यक्रम -
सिंधिया अपरान्ह 5 बजे बाल भवन, सायंकाल 6.35 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स व रात्रि 8 बजे बाड़ा पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 29 जुलाई को प्रात: 10.45 बजे महावीर भवन कम्पू, दोपहर लगभग 12.30 बजे ग्राण्ड पैलेस मेला ग्राउण्ड व दोपहर 2 बजे बंधन वाटिका चेतकपुरी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे रेलवे स्टेशन पहुँचकर गतिमान एक्सप्रेस द्वारा देश की राजधानी, नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
