जीवाजी यूनिवर्सिटी को NAAC से मिला A++ ग्रेड

जीवाजी यूनिवर्सिटी को NAAC से मिला A++ ग्रेड
X
सर्वोच्च ग्रेड वाला मप्र और छत्तीसगढ़ की पहली यूनिवर्सिटी बनी जेयू

ग्वालियर। ग्वालियर शहर की जीवाजी यूनिवर्सिटी को NACC की तरफ से A++ का ग्रेड प्राप्त हुआ है। वहीं भोपाल में स्थित बरकतुल्ला की रैंकिंग में कोई भी सुधार न होकर इसे NACC के द्वारा दूसरी बार भी B ग्रेड ही प्राप्त हुआ है। जिसके बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वोच्च ग्रेड पाने वाली पहली यूनिवर्सिटी जीवाजी यूनिवर्सिटी को घोषित किया गया है। जीवाजी विश्विधालय के कुलपति ने इस ख़ुशी के मौके पर यूनिवर्सिटी के सभी प्रोफेसरों सहित पुरे स्टाफ को बधाइयाँ दी,एवं पूरी यूनिवर्सिटी परिसर में इस ख़ुशी का माहौल बन गया है।






Tags

Next Story