Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > नहर बन जाने से बदल जाएगी पांच गांवों की तस्वीर : नरोत्तम

नहर बन जाने से बदल जाएगी पांच गांवों की तस्वीर : नरोत्तम

नहर बन जाने से बदल जाएगी पांच गांवों की तस्वीर : नरोत्तम

नहर बन जाने से बदल जाएगी पांच गांवों की तस्वीर : नरोत्तम
X

जल संसाधन मंत्री ने किया नहर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ

दतिया,
जिले में सिंचित रकबा शत प्रतिशत करने पर मेरा विशेष जोर है। जो क्षेत्र सिंचिंत नहीं हैं, उन्हें इस प्रकार की छोटी-छोटी योजनाएं बनाकर सिंचित किया जा रहा है। इस नहर के बन जाने से खटोला सहित अन्य ग्रामों की तस्वीर बदल जायेगी। सूखा राहत में जो किसान शेष रह गए हों, वह अपने कागज पटवारी या तहसीलदार को देकर राहत राशि प्राप्त करें। यह बात मप्र शासन के जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम खटोला में नहर सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करते हुए कही।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने ठेकेदार को हिदायत दी कि परियोजना एक वर्ष की अवधि से पहले पूरी करें। उन्होंने मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना का विस्तार से उल्लेख करने के साथ ही सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सूखा राहत में जो किसान शेष रह गए हों, वह अपने कागज पटवारी या तहसीलदार को देकर राहत राशि प्राप्त करें। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि 233.65 लाख रुपए की इस परियोजना के बन जाने पर 558 हैक्टेयर में सिंचाई होगी, इससे खटोला, राजापुर, इकारा, गोविन्दगढ़ और ललऊआ के किसानों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम पिरौनिया व पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक श्री पिरौनिया ने मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा काफ ी काम कराए गए हैं, जो भी मांग रखो वह पूरी करते हैं। इस नहर के बन जाने से भांडेर विधानसभा क्षेत्र के गांव में भी सिंचाई होगी। कार्यक्रम में अवधेश नायक ने कहा कि मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है। इस दौरान अशोक दांतरे, जीतू कमरिया, कार्यपालन यंत्री एनपी बाथम, जगदीश सिंह यादव, गौरव दांगी, कुमकुम रावत, रामलली दांगी, मनीराम शर्मा, राजेन्द्र यादव, विजय झण्डागुरू, आकाश भार्गव, सत्यम पंडा, सुनील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व ग्रामवाासी उपस्थित रहे।

Updated : 12 Jun 2018 3:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikas Yadav

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top