बिजली विभाग के जेई का कारनामा, डीपी का कनेक्शन काटा

बिजली विभाग के जेई का कारनामा, डीपी का कनेक्शन काटा
X
15 से अधिक परिवार अंधेरे में

ग्वालियर। बिजली विभाग के अधिकारियों से आम आदमी को परेशान होते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन डबरा, पिछोर रोड स्थित बालाजी विहार कॉलोनी में नया मामला देखने में आया है। जहां बिजली विभाग के अधिकारी सालों से अवैध वसूली में संलग्न है। वह भी देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर ड्यूटी देने वाले 15 से अधिक सिपाहियों के परिवार के बिजली कनेक्शन काट दिए जिससे यह परिवार अंधेरे में है।

दरअसल बालाजी विहार कॉलोनी स्थित सत्येंद्र सिंह के घर के सामने पिछले 6 महीने से रोज बिजली विभाग की गाड़ी खड़ी होती है जहां सत्येंद्र सिंह की भाभी और बच्चे निवास करते हैं। उनका भाई बीएसएफ में सिपाही हैं और देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा घर की घंटी बजाकर कभी पानी मांगना तो कभी बिजली चेक करने के बहाने परिवार को परेशान करना काम हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से सत्येंद्र सिंह ने गाड़ी में बैठे जूनियर इंजीनियर स्वतंत्र कुमार शुक्ला से कहा आप गाड़ी आगे पीछे लगाया करें और घर की घंटी बजाकर बेवजह परेशान न करें। जिस पर प्रतिक्रिया स्वरूप जेई शुक्ला ने खुन्नस निकालते हुए पूरी कॉलोनी की बिजली ट्रांसफार्मर को अवैध बताकर काट दिया।

जबकि कॉलोनी निवासी बीएसएफ, सीआईएसएफ आदि सिपाहियों के परिवारों को 10 हजार रुपए बिजली कनेक्शन देने के लिए 2 साल से 6 माह पूर्व दे चुके हैं। जिसकी कोई रसीद जेई द्वारा नहीं दी गई। इतना ही नहीं प्रत्येक माह परिवारों से एक-एक हजार रुपए भी अवैध रूप से वसूल किए जा रहे हैं। कनेक्शन देने की बात कहो तो कहते हैं जल्द मिल जाएगा। बिजली कटने से दो दिन में पीने के पानी से लेकर अन्य दैनिक दिनचर्या इन परिवारों की बिगड़ गई है। वह जल्द से जल्द नया कनेक्शन देने, बिजली सुचारू रूप से संचालित करने और जेई स्वतंत्र कुमार शुक्ला द्वारा अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं, जिसके उन पर सबूत भी है।

इनका कहना है।

मेरे भैया सेना में है और बॉर्डर पर तैनात है।घर पर भाभी बच्चे रहते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जेई स्वतंत्र शुक्ला से निवेदन किया था। जिस पर उन्होंने कॉलोनी में निवासरत सभी परिवारों की बिजली काट दी है जबकि वह कनेक्शन के नाम पर प्रत्येक परिवार से 10 हजार और प्रत्येक महीने 1 हजार वसूल चुके हैं। हमारे कनेक्शन जोड़े जाएं और जेई पर कड़ी कार्रवाई हो ऐसी हम मांग करते हैं।

सत्येंद्र सिंह, स्थानीय निवासी

मेरा तो बिजली कनेक्शन है फिर भी दो दिन से मेरी लाइट काट दी गई है। हम पीने के पानी से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक हर काम के लिए परेशान है। हमारी लाइट जल्द से जल्द जोड़ी जाए। जो परिवार के सपूत देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर डटे हैं उनके परिवारों को इस तरह सतना शर्मनाक है।

महावीर गौड़, स्थानीय निवासी

मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। कॉलोनी में अवैध ट्रांसफार्मर से बिजली जलाई जा रही थी। शिकायत आने पर कार्रवाई की गई है। सारे आरोप निराधार हैं।

स्वतंत्र कुमार शुक्ला, जेई

Tags

Next Story