Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में 7 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, शादीयों में बैंड - बाजों पर लगा प्रतिबंध

ग्वालियर में 7 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, शादीयों में बैंड - बाजों पर लगा प्रतिबंध

ग्वालियर में 7 मई तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, शादीयों में बैंड - बाजों पर लगा प्रतिबंध
X

ग्वालियर। शहर में जारी कोरोना कहर की चेन को ब्रेक करने के लिए जनता कर्फ्यू को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऊर्जा और जिला कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में शादी समारोह एवं अन्य समारोह को सार्वजनिक तौर पर करने की रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया।

इसके बाद से अब शादी समारोह सादे ढंग से घर पर निर्धारित संख्या में उपस्थित मेहमानों के बीच हो सकेंगे। इसके साथ ही बैंड.बाजे और आतिशबाजी के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा है कि शहरी क्षेत्र के साथ.साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण की चैन को रोकने के लिये कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधात्मक आदेश विस्तार से जारी किया जायेगा। जिसमें सभी प्रकार के प्रतिबंध एवं जिन वस्तुओं के विक्रय के लिए छूट रहेगी उनका उल्लेख किया जायेगा। उन्होंने ग्वालियर में ऑक्सीजन प्रबंधन के साथ.साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और उसके वितरण की प्रक्रिया के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।


Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top