Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जयपुर आर्ट समिट में कलाकारों ने प्रस्तुत की अपनी कला

जयपुर आर्ट समिट में कलाकारों ने प्रस्तुत की अपनी कला

जयपुर आर्ट समिट में कलाकारों ने प्रस्तुत की अपनी कला
X

ग्वालियर, न.सं.। जयपुर आर्ट समिट का 10वां वार्षिक आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश- विदेश के अलग-अलग शहरों से आए कलाकारों ने समिट के चौथे दिन चितेरी आर्ट, वर्ली आर्ट फ्यूजन, फायर आर्ट फ्यूजन कला के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चितेरी कलाकार प्रीति प्रजापति ने बताया कि इस कला को लोग भूलते जा रहे हैं। यह कला शुभ कार्यों में उपयोग में लाई जाती है। वर्ली आर्ट फ्यूजन कलाकार मणिकर्णिका अवार्ड विजेता अंजना पेठिया ने बताया कि उन्होंने बुंदेलखंड की संस्कृति को दिखाया है। कैलीडोस्कोपिक कलाकार रमेश औंधकर ने बताया कि उन्होंने चौतरफा अलग अर्थ की चित्रकला बनाई है जिसे अलग-अलग स्थिति में देखने पर अर्थ भी अलग दिखाई देगा। फायर आर्ट फ्यूजन कलाकार अजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने लुप्त होते चीतों पर पेंटिंग बनाई है। भारतीय समकालीन कलाकार शरद भारद्वाज ने ब्लू हनुमान पेंटिंग बनाई उन्हें ब्लू पेंटर के नाम से भी जाना जाता है उनका लिम्का बुक में रिकॉर्ड दर्ज है। कार्यक्रम में डेनमार्क से आईं इंगर मार्गेट लार्सेन ने बताया कि रोज के हीरोज को भी मेंडल मिलना चाहिए जो रोजमर्रा के जीवन में अच्छा कार्य करते हैं। कार्यक्रम में डॉ.अमिताभ मित्रा व जॉन की पुस्तक एंथोलॉजी ऑफ वुमेन्स पॉइट्री का विमोचन किया गया।

कलाकारों ने दी रायगढ़ घराना की प्रस्तुति:-

कार्यक्रम के चौथे दिन का समापन डॉ.मानव महंत के कत्थक रायगढ़ घराना की अलबेला रायगढ़ प्रस्तुति व तिरूपति रंग श्रृष्टि ग्रुप के भरतनाट्यम से हुआ। जिसमें आशी शर्मा, मोझी गुप्ता, शैली खोदवार, मुस्कान श्रीवास्तव, मुस्कान पाराशर, आयुषी चौहान आदि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी, डॉ.हरेंद्र शर्मा, अधिष्ठाता डॉ.एसके द्विवेदी, डॉ.केशव सिंह गुर्जर,डॉ.अमिता खरे आदि उपस्थित थे। संचालन माधवकृष्ण भट्ट ने किया।

Updated : 20 Dec 2022 12:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top