महिला ने ही किया था आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सायबर विंग ने किया ट्रेस

महिला ने ही किया था आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सायबर विंग ने किया ट्रेस
X
क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने ट्रेस कर महिला को दबोच लिया है।

ग्वालियर, न.सं.। एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाली महिला की रिश्तेदार ही निकली। क्राइम ब्रांच की सायबर विंग ने ट्रेस कर महिला को दबोच लिया है। पूछताछ मे पता चला कि आपसी विवाद एवं पारिवारिक द्वेश होने के कारण फरियादिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसने वीडियो वायरल किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आवेदिका मुस्कान (परिवर्तित नाम) द्वारा एक शिकायती आवेदन पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हॉट्सएप के मााध्यम से उसके निजी आपत्तिजनक वीडियो वायरल करके बदनाम किया जा रहा है। इस पर डीएसपी अपराध षियाज के.एम एवं डीएसपी अपराध द्वितीय नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार द्वारा सायबर क्राइम विंग की टीम को उक्त शिकायत आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। टीम ने मोबाइल नम्बरों तथा व्हॉट्सप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों की मेटा कम्पनी से तकनीकी जानकरी प्राप्त की गई। तकनीकी जानकरी के विश्लेषण के आधार पर एक महिला आरोपी को ट्रेस किया गया। महिला आरोपी को पकडक़र जब उससेे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अवेदिका के चाचा की रिश्तेदार है, आपसी विवाद एवं पारिवारिक द्वेश होने के कारण फरियादिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसने वीडियो वायरल किया था। बॉक्स

झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए टीमों गठित की जा रही हैं। साथ ही टीमों को निर्देश दिए जाएंगे कि झोलाछाप चिकित्सकों पर अभियान चला कर कार्रवाई की जाए।

डॉ. आर.के. राजोरिया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Tags

Next Story