एंटरप्रेन्योर में साहस, संवेदना, मेहनत का होना बहुत आवश्यक

एंटरप्रेन्योर में साहस, संवेदना, मेहनत का होना बहुत आवश्यक
X
किसी भी कंपनी में यदि कोई एंटरप्रेन्योर है तो उसकी मदद की जानी चाहिए ताकि उसके सपने को उड़ान मिल सके।

ग्वालियर,न.सं.। किसी भी एंटरप्रेन्योर में साहस, संवेदना, मेहनत और समय पालन का होना बहुत आवश्यक है।एंटरप्रेन्योर किसी भी उम्र का हो सकता है। किसी भी कंपनी में यदि कोई एंटरप्रेन्योर है तो उसकी मदद की जानी चाहिए ताकि उसके सपने को उड़ान मिल सके। यह बात मंगलवार को सिंधिया स्कूल में आयोजित दो दिवसीय बिजनेस फेस्ट के समापन अवसर पर आईटीसी होटल के पूर्व सी.ई.ओ दीपक हक्सर ने कही।

इस प्रतियोगिता में देहरादून से इंडियन पब्लिक स्कूल, नोएडा सेजेनेसिस ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल से संस्कार वैली स्कूल तथा ग्वालियर से सिंधिया कन्या विद्यालय व मेजबान सिंधिया स्कूल की टीमों ने भाग लिया।

समिट के दूसरे दिन आर्थिक प्रश्न-मंच ब्रेनी बग्स का फाइनल राउंड भी खेला गया।इस प्रतियोगिता में सिंधिया स्कूल प्रथम स्थान पर तथा इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून द्वितीय स्थान पर रहा। प्रत्येक विद्यालय से दो प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया। क्विज मास्टर थे सिंधिया स्कूल में मनोविज्ञान के अध्यापक कमलेश सिंह थे। मंगलवार को कॉमर्स कार्निवाल का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगियों ने अलग-अलग स्टॉल बनाकर अपने व्यवसायिक विचारों से लोगों को अवगत कराया।

इस अवसर पर प्रेस्टीज स्कूल आफ मैनेजमेंट की प्राध्यापिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार व स्नेहा राजपूत तथा ग्वालियर के उद्योगपति विक्रांत बंसल ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगियों के समक्ष अपने विचार भी रखे।

पिच पावरप्ले में सिंधिया स्कूल ग्वालियर के तनुज सोमानी और नितिन ज्योति नाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज के विजेता रहे सिंधिया स्कूल के ही सुजीत तपाडिय़ा एवं केशव वल्लभ भगत,स्टॉक एक्सीलेटर के विजेता रहे।

इस अवसर पर सिंधिया स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह, उप प्राचार्या स्मिता चतुर्वेदी प्रशासकीय अधिकारी कर्नल डी के. फराशवाल, सिंधिया स्कूल के गतिविधि प्रभारी धीरेंद्र शर्मा, आई. टी. के प्रभारी राजकुमार कपूर आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story