लोहा व्यापारियों ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध

X
By - स्वदेश डेस्क |25 Sept 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। नवीन लोहा मण्डी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की अगली श्रंखला में गुरूवार को लोहा व्यवसायी संघ के व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल एवं सचिव निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार को नींद से जगाने के लिए आंदोलन और तेज किया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि हमारे पैसे जमा होने के बाद भी सरकार कोई हल नहीं निकाल रही है। एक तरफ जहां लोगों को जमीन बांटी जा रही है वहीं दूसरी ओर हमें हमारी जगह के लिए ही तरसाया जा रहा है। आज के इस आयोजन में संजय जैन, गोविन्द मंगल, रवि रूसिया एवं नरेन्द्र छिरोलिया आदि उपस्थित थे।
Next Story
