फर्नीचर और गजक के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार के अवसर: सकलेचा

फर्नीचर और गजक के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार के अवसर: सकलेचा
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना और चीन संकट के कारण मध्य प्रदेश और देश के लिए औद्योगिक उत्पादन के नए अवसर खुले हैं और मौजूदा भाजपा सरकार ने जो मप्र में काम किए हैं, उसका प्रभाव डेढ़ वर्ष बाद देखने को मिलेंगे। ग्वालियर में फर्नीचर क्लस्टर और मुरैना की गजक को अंतरराष्ट्रीय मार्केट उपलब्ध कराने का काम शुरू होने वाला है। यह बात सोमवार को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

श्री सकलेचा ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा को अच्छी बढ़त हासिल है और यह चुनाव प्रदेश सरकार की मजबूती के लिए है। उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश के उद्योगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम किया और कुछ वर्षों पहले चीन में लागत कम होने से उत्पादन ज्यादा होता था, लेकिन अब मप्र ऐसी नीतियां तैयार कर रहा है, जिससे कम लागत में यहीं उत्पादन होगा। कोरोना और चीन के बढ़ते विरोध के कारण यहां कई सेक्टरों में तेजी से काम हो रहा है और हर जिले में कुछ न कुछ ऐसा उत्पादन होगा, जिससे चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी। ग्वालियर में फर्नीचर का क्लस्टर विकसित किया जाएगा।

इससे चीन से आने वाला 30 फीसदी फर्नीचर स्थानीय स्तर पर ही मिलेगा। इसी प्रकार मुरैना की गजक को अंतरराष्ट्र्रीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए एक स्टैंडर्ड क्वालिटी कंट्रोल का काम मुरैना में ही होगा। इसके अलावा गजक की टेस्टिंग और पैकेजिंग के लिए एक संस्थान भी मुरैना में खोलने का प्रस्ताव है। मप्र के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए ई-मार्केट पर पूरा जोर होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी श्री उदय अग्रवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार सेन, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मधुसूदन सिंह भदौरिया, जिला मंत्री दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Tags

Next Story