Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जानिए ऊर्जा मंत्री ने वृद्ध महिला से क्यों पूछा- "क्या कोई गलती हुई है"

जानिए ऊर्जा मंत्री ने वृद्ध महिला से क्यों पूछा- "क्या कोई गलती हुई है"

मंडी की सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

जानिए ऊर्जा मंत्री ने वृद्ध महिला से क्यों पूछा- क्या कोई गलती हुई है
X

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को शहर के इंटक मैदान में शिफ्ट किए गए सब्जी मंडी व्यवसाइयों के मध्य पहुंचे और उनसे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। सभी व्यवसाइयों को उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा के साथ-साथ सभी व्यवसायी अच्छे से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें, इसके लिये सभी प्रबंध किए जाएंगे।


ऊर्जा मंत्री तोमर ने सब्जी व्यवसाइयों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक हूं और आपकी हर समस्या में आपके साथ खड़ा हूं। इंटक मैदान में शिफ्ट किए गए सभी व्यवसाइयों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिये मैंने प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सभी व्यवसाइयों को क्रम के अनुसार दुकानें आवंटित की जाएं। इसके साथ ही दुकानदारों की सुरक्षा का पूरा प्रबंध किया जाए। तोमर ने निर्देशित किया कि मंडी की एप्रोच रोड़ को भी अच्छा किया जाए। इसके साथ ही पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिये वे सदैव उनके साथ हैं। किसी भी व्यवसायी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

वृद्ध महिला से चर्चा करते हुए मंत्री ने पूछा- क्या कोई गलती हुई है…

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंडी भ्रमण के दौरान एक वृद्ध सब्जी विक्रेता महिला से पूछा कि माताजी मंडी शिफ्ट करने का कार्य कोई गलत हुआ है क्या। आप मेरी मां समान हैं, अगर गलती हुई है तो आप मुझे बताएँ। वृद्ध महिला ने कहा कि बेटा कोई गलती नहीं हुई है, लेकिन व्यवसाय करने में हमें कोई परेशानी न हो, इसका ख्याल जरूर रखना।

Updated : 15 Jan 2022 2:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top