घायल महिला ने तोड़ा दम, पत्थर से सिर कुचला

घायल महिला ने तोड़ा दम, पत्थर से सिर कुचला
X
सिर में चोट के निशान, ज्यादा खून बहने से नहीं बचाया जा सका

ग्वालियर, न.सं.। पड़ाव थाना क्षेत्र में लहुलुहान हालत में मिली महिला ने आखिरकार सुबह के समय दम तोड़ दिया। महिला के ऊपर देर रात किसी सिरफिरे ने हमला कर मरणासन्न कर दिया था और मौके से भाग गया था। पुलिस ने महिला को चिकित्सालय में भर्ती कराया था। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। महिला की संभवत पत्थर से सिर कुचलकर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है शव विच्छेदन रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

राजा मानसिंह तोमर प्रतिमा एनसीसी ओटीए के पीछे वाले गेट पर बीते कल खून से लथपथ महिला लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। महिला को जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया। 55 वर्षीय महिला की पहचान नहीं हो सकी है। जिस हालत में महिला मिली उससे साफ प्रतीत हो रहा था कि उसके ऊपर किसी ने देर रात हमला किया था। सिर में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या को अंजाम दिया गया है। हत्यारें कौन है और वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पड़ाव पुलिस का कहना है कि मृतका पांच छह दिन पहले ही क्षेत्र में भीख मांगने के लिए आई थी जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही टीम घटनास्थल और रास्तों में लगे सीसीटीवी से उन लोगों की पहचान के प्रयास कर रही है जो मौके पर आसपास मौजूद थे। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

आरओवी पुल व मंदिर पर नशेडिय़ों का आंतक

नए पड़ाव आरओवी और मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के आसपास नशेडिय़ों का आतंक हैं। सुबह से लेकर देर रात तक नशेड़ी सुलोचन और स्मैक का नशा करते हुए घूमते रहते हैं। इनमें कई बार आपस में छोटी मोटी बातों को लेकर खून खराबा भी हो जाता है। पड़ाव पुल के नीचे नशेडिय़ों ने बाबा की हत्याकरने के बाद शव को भी जला दिया था। महिला की हत्या भी नशेडिय़ों द्वारा देर रात किसी छोटी बात को लेकर करना प्रतीत हो रही है।

क्षेत्र को लेकर होती है लड़ाईयां

मंशापूर्ण मंदिर और उसके आसपास नशेडिय़ों का एक गिरोह सक्रिय है तो एक अन्य गिरोह प्लेटफार्म चार और उसके आसपास सक्रिय रहता है। नशेड़ी एक दूसरे के क्षेत्र में जाने में आपस में झगड़ा करने लगते हैं। तो वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर युवतियां सक्रिय रहती हैं जो देर रात जिस्मफिरोसी का खुलेआम धंधा करती हैं। पड़ाव थाना पुलिस के स्टाफ को युवतियों के बारे में जानकारी भी है बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं होती है।

इनका कहना है

महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतका के सिर में चोट के निशान हैं महिला की हत्या की गई है यह तो शव विच्छेदन रिपोर्ट के बाद ही पता लग सकेगा।

इला टंडन

पड़ाव थाना प्रभारी

Tags

Next Story