मंहगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी : सिकरवार

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदरगंज, नया बाजार एवं लोहिया बाजार में पैदल रोड शो कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों ने डॉ. सतीश सिकरवार का पुष्प वर्षा कर पुष्पहार पहनाकर, आतिशबाजी चलाकर और फलों व लडूओं से तुलादान कर स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान विधायक डॉ. सिकरवार ने आमजनों एवं व्यापारियों से चर्चा करते हुये कहा कि जी.एस.टी. से व्यापारी परेशान, मंहगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी और सरकार झूॅंठ पर झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा ने सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया है। मेरा मानना है कि लोहिया बाजार और दाल बाजार के विकास व प्रगति का काम व्यापारी भाइयों की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। इसके साथ ही पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार, मानवेन्द्र सिंह सिकरवार गांधी एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।
