83वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता, एमपी हॉकी एकेडमी ने दर्ज की जीत

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम द्वारा हमेशा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत अच्छे स्तर पर स्टैंडर्ड मेंटेन करके खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं तथा इन प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों को उच्च स्तर की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यह खेल प्रतिभाओं के लिए बहुत अच्छी बात है और ग्वालियर ने हमेशा खेलों को प्रोत्साहित किया है तथा अच्छी खेल प्रतिभा ने देश को दी हैं। यह विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार से प्रारंभ हुई 06 दिवसीय 83वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने की। महिला हॉकी एकेडमी परिसर कंपू के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर आयोजित अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ वक्सल ने किया। अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन मैच मध्य प्रदेश हॉकी अकैडमी भोपाल एवं डी एच ए ग्वालियर की टीमों के बीच खेला गया। मैच का पहला गोल भोपाल की टीम के जर्सी नंबर दो पहनकर खेल रहे श्रेयांश धूपे ने 11 मिनट में किया 1 गोल से पिछड़े ग्वालियर के खिलाड़ी कुछ समझ पाते इससे पहले ही अलमाज खान ने 13 मिनट में गोल किया दो गोल से पिछड़ी ग्वालियर टीम कुछ समझ पाती कि कौनिन डेड में 19 मिनट अली अहमद 22 मिनट अंश खान 33 मिनट एवं मैच का अंतिम गोल श्रेयांश धूपे ने 54 मिनट में कर परिणाम 6-0 से जीत कर ग्वालियर को प्रतियोगिता से बाहर किया वहीं विपक्षी टीम घरेलू मैदान पर खेल रही ग्वालियर टीम एक भी खिलाड़ी गोल करने में सफल नहीं हुए।
