एमआईटीएस ग्वालियर में इंडियन आम्र्ड फोर्सेस वर्कशॉप आयोजित

X
By - Swadesh News |8 Oct 2023 12:18 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। एमआईटीएस के हॉलिस्टिक हेल्थ क्लब द्वारा शनिवार को विशाल चौधरी के मार्गदर्शन में इंडियन आम्र्ड फोर्सेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल मुस्तफा मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोना पांडे शर्मा, सपना कुमारी, सुधीर मिश्रा एवं लेफ्टिनेंट कमांडर विनीत सिंह मौजूद रहे।
वर्कशॉप में अतिथ्यिों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया। इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल मुस्तफा ने सेना में भर्ती के बारे में विभिन्न परीक्षा और संस्थानों के बारे में बताया। सपना कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को साइकोलॉजी के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने दी।
Next Story
