प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के इस तरह के शब्दों को भारत स्वीकार नहीं करेगा

प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के इस तरह के शब्दों को भारत स्वीकार नहीं करेगा
X
राहुल गांधी पनौती बोलते हैं तो वह जानते हैं कि पनौती क्या होती है ?

ग्वालियर,न.सं.। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए एक बयान में पनौती शब्द के प्रयोग का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मंत्री जयभान सिह पवैया ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। श्री पवैया ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री जी को पनौती कहने को लेकर मैं तो इतना ही कहूंगा कि एक विदेशी मां की मानसिक अविकसित संतान ही इस तरह के बयान दे सकती है। राहुल गांधी पनौती बोलते हैं तो वह जानते हैं कि पनौती क्या होती है ? पनौती तो उसी दिन तय हो गई थी भारत के लिए जिस दिन राजीव गांधी का रिश्ता इटली में तय हुआ।

इटली से जो पनौती राजीव गांधी लेकर आए, उसे आज तक देश को भुगतना पड़ रहा है। राहुल गांधी अहमदाबाद में मैच होने की आलोचना कर रहे हैं। अहमदाबाद प्रधानमंत्री जी का गृह राज्य होने के कारण आप गुजरात से घृणा करने लगे यह कौन सा तर्क है। क्या कांग्रेस के लोग यह जानते हैं कि प्रधानमंत्री के इसी पारिवारिक और आत्मीयता और हौसला अफजाई के कारण हमारे वैज्ञानिक चंद्रमा पर तिरंगा फहराने में कामयाब हो सके।

Tags

Next Story