34वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

X
By - Digital Desk |9 Oct 2023 3:56 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम आवासीय विद्यालय में 34वीं अखिल भारतीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री भारत सिंह कुशवाह, मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रादेशिक सचिव शिरोमणि दुबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता के सह संयोजक नवीन रावत रहे।
इस प्रतियोगिता में देश भर के 534 भैया-बहिन, 50 संरक्षक आचार्य एवं 30 निर्णायक शामिल हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कबड्डी की किट विद्यालय परिवार को प्रदान करने की घोषणा की। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष चन्द्रकांत त्रिपाठी, विद्यालय के प्रबंधक ज्ञान सिंह कौरव आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. एकता अग्रवाल ने किया।
Next Story
