संकट के समय में एंबुलेंस पहले दक्षिण का बेटा पहुंचता है अपने परिजनों के पास : पाठक

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा है कि संकट के समय में ग्वालियर दक्षिण के अपने परिजनों के पास एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड पहुंचने के पहले उनका यह बेटा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि जब से मैं विधायक बना हूं ग्वालियर दक्षिण के अपने परिजनों के साथ उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहा हूं । आगे भी उनके सुख-दुख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
श्री पाठक ने कहा कि अपने परिजनों के दुख के समय, मैं हमेशा फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस से पहले पहुंचा हूं। बुधवार को सुबह वार्ड 44 फटाखे वाली गली, जिंसी नाला नंबर 3, बाला बाई का बाजार, हुजरात सब्जी मंडी, हुजरात बैंड मार्केट, दौलतगंज, खुर्जे वाला मोहल्ला, भापकर की गोठ ,गाडग़े की गोठ ,राजा बाक्षर की गोठ ,निंबालकर की गोट नंबर 1 से होते हुए हनुमान नगर फालका बाजार पर पहुंचकर परिजन संपर्क संपन्न हुआ।
