वर्ष 2018 में 89 प्रत्याशियों ने अजमाया था अपना भाग्य, इस बार आधे भी नहीं

ग्वालियर। जिले की छह विधानसभाओं में होने जा रहे चुनाव के लिए मतदान 17 नवम्बर को होगा। इसलिए अभी तक 35 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के साथ ही जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। लेकिन वर्ष 2018 में हुए चुनाव में जिनते प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, उसके आधे भी इस बार दालिख नहीं हुए हैं। जबकि नामांकन दाखिले के लिए अब सिर्फ एक ही दिन बचा है।
वर्ष 2018 की बात करें तो कुल 89 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए थे। जबकि इस बार अभी तक 35 प्रत्याशियों द्वारा 47 नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, सतीश सिकरवार, शोभा सिकरवार, लाखन सिंह सहित सात प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने एक से अधिक नामांकन दाखिल किए हैं।
इसलिए इस बार मदतान दल को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि अभी तक किसी भी विधानसभा में 11 से ज्यादा नामांकन दाखिल नहीं हुए हैं। ऐसे में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक ही ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट ही लगेगी। जबकि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण आधे से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर दो-दो ईव्हीएम व वीवीपेट लगानी पड़ी थीं। हालांकि अभी 30 अक्टूबर को भी नामांकन दाखिल किया जाएगा और नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 31 अक्टूबर को होगी व 2 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद भी स्पष्ट होगा कि किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।
वर्ष 2018 में दाखिल किए गए नामांकन
विधानसभा नामांकन
14 ग्वालियर 15
15 ग्वालियर 21
16 ग्वालियर पूर्व 11
17 ग्वालियर दक्षिण 15
18 भितरवार 15
19 डबरा 12
योग 89
इस बार दाखिल किए गए नामांकन
विधानसभा नामांकन
ग्वालियर ग्रामीण 5
ग्वालियर 11
ग्वालियर पूर्व 10
ग्वालियर दक्षिण 9
भितरवार 6
डबरा 6
योग 47
(नोट प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चार, भितरवार से लाखन सिंह ने दो, डबरा से पवन राय ने तीन, प्रवीण पाठक ने चार, शोभा सिकरवार ने दो व सतीश सिकरवार ने दो, मिताली शुक्ला ने दो नामांकन दाखिल किए हैं)
