लाइटों से जगमग हुआ महाराज बाड़ा, गौरव उत्सव में अटल जी को प्रिय व्यंजन के लगेंगे स्टॉल

ग्वालियर, न.सं.। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में 25 दिसम्बर को महाराज बाड़ा पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय से ग्वालियर गौरव दिवस की तैयारियों संबंधी वर्चुअल बैठक ली।
उधर कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। साथ ही बाड़ा पूरी तरह लाइटों से जगमग हो गया है और पार्किंग व्यवस्था भी चिंहित कर ली गई है।
बैठक में जिलाधीश श्री सिंह ने बताया कि ग्वालियर के गौरव दिवस पर अटल जी को प्रिय व्यंजनों के स्टॉल विशेष रूप से लगाए जाएंगे। गौरव दिवस पर समाज-सेवा, खेल, संगीत और विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चार विशिष्ट व्यक्तियों को ग्वालियर गौरव सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाले ग्वालियर गौरव दिवस पर शाम 7.45 बजे शहर में एक साथ दीप जला कर दीपोत्सव मनाया जाएगा। सभी नगरवासी उत्सव का आनंद ले सकें, इस उद्देश्य से यूट्यूब पर भी इसका प्रसारण होगा। ग्वालिवर के निकटवर्ती ग्राम और कस्बों से आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था भी की जा रही है।
कवि हरिओम पवार होंगे अटल सम्मान से अलंकृत
गौरव दिवस के आयोजन में विश्व विख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां साहब एवं उनके सुपुत्र जनाब अमान अली व अयान अली की प्रस्तुतितियां होगी। साथ ही भजन साम्राज्ञी सुश्री अनुराधा पोडवाल एवं उनके साथ आ रहे सारेगामा फेम कलाकारों की प्रस्तुतितियां भी होगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। समारोह में विख्यात राष्ट्रीय कवि हरिओम पवार को अटल सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही 5 विभिन्न विधाओं में ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान किए जाएगा।
यह होंगे प्रमुख रूप से शामिल
आयोजन में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज तोमर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे।
डबरा से आने वाले नागरिकों के लिए वाहन सुविधा
इस आयोजन का आनंद लेने के लिए डबरा से आने वाले नागरिकों को आयोजन के बाद वापस डबरा तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष बसों की व्यवस्था की है।
