अगर घूमने की योजना बना रहे है, तो पहले ट्रेनों टिकट स्टेटस चेक कर लें

अगर घूमने की योजना बना रहे है, तो पहले ट्रेनों टिकट स्टेटस चेक कर लें
X
नए साल में गोवा, मुंबई, केरल जाने वाली ट्रेनों में नहीं रही कंफर्म सीट

ग्वालियर,न.सं.। नए साल में मुंबई, गोवा घूमने की योजना है, तो पहले ट्रेनों का टिकट स्टेटस चैक कर लें। नए साल व क्रिसमस पर सात दिन पहले व सात दिन बाद तक के कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। अगर किसी ने एक महीने पहले भी धार्मिक या पर्यटक स्थलों पर घूमने का प्लान बनाकर वेटिंग का टिकट लिया हो तो उसका कन्फर्म होना भी संभव नहीं दिख रहा है। नए साल पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ गोवा, मुंबई, केरल, कन्याकुमारी, शिर्डी, तिरुपति, वैष्णो देवी, मनाली, शिमला समेत कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमने जा रहे हैं। कोई गोवा और मुंबई में समुद्र तट का मजा लेगा तो कोई गोवा की शाम नए साल के नाम करेगा। यही कारण है कि 20 दिसंबर से सात जनवरी तक प्रमुख ट्रेनों की सीटें फुल हैं।

एक महीने पहले आरक्षित टिकट कराएं टिकट भी नहीं हो रहे कंफर्म

तत्काल के लिए सुबह से लग रही है लाइन

कंफर्म टिकट पाने के लिए यात्री सुबह से ही रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में लाइन लगाकर खड़े हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन उसके बाद भी यात्रियों को तत्काल में वेटिंग का टिकट मिल रहा है।

इन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग

30 दिसम्बर को जम्मू की तरफ जाने वाली झेलम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 60 वेटिंग चल रही है। उधर ग्वालियर से चेन्नई जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस में स्लीपर 50, अंडमान एक्सप्रेस में स्लीपर 20 व जीटी एक्सप्रेस में 100 वेटिंग चल रही है।

15 जनवरी तक चल रही है वेटिंग

अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, जम्मूतवी- जबलपुर एक्सप्रेस, नवयुग एक्सप्रेस में कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है। इन ट्रेनों के एसी कोचों में 15 जनवरी तक जगह नहीं है। स्लीपर में दस जनवरी के बाद के लिए कंफर्म टिकट मिल सकता है। मनमाड, मुंबई, गोवा की तरफ जाने वाली पंजाब मेल, लखनऊ- मुंबई एक्सप्रेस, लखनऊ- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस ट्रेनों की भी यही स्थिति है।

शिमला जाने के लिए भी ट्रेनों में वेटिंग

शिमला, कुल्लू मनाली के लिए अंबाला, चंडीगढ़ तक जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का भी यही हाल है। जो लोग तिरुपति, चेन्नई, रामेश्वरम जाना चाहते हैं, उन्हें पांच जनवरी के बाद स्वर्ण जयंती, तिरुपति एक्सप्रेस, जी टी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बर्थ मिल सकती है। कई लोगों ने ट्रेनों में रिजर्वेशन न मिलने पर फ्लाइट में टिकट बुक कराए।

Tags

Next Story