मैंने सदैव स्वच्छ राजनीति की : तोमर

मैंने सदैव स्वच्छ राजनीति की : तोमर
X
मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के संकल्प को दोहराते हुए लोगों से समर्थन मांगा।

ग्वालियर,न.सं.। 15-ग्वालियर विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को वार्ड 4 के विनय नगर स्थित शास्त्री मेडीकल से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के मतदाताओं से मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के संकल्प को दोहराते हुए लोगों से समर्थन मांगा।

भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं सेवा और विकास की भावना को लेकर इस चुनाव में उतरा हूं। मेरे इसी मंत्र को लेकर ग्वालियर के लोग मेरा चुनाव स्वयं लड़ रहे हैं। मैं किसी पर व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता। मैंने सदैव स्वच्छ राजनीति की है। आरोप-प्रत्यारोप की आड़ में वे लोग छुपते हैं, जो अपनी देवतुल्य जनता की सेवा करने से कतराते हैं। ग्वालियर की जनता का आशीर्वाद जब तक मेरे साथ है मुझे पूर्ण विश्वास है कि साल 2020 से भी बड़े अन्तर से जीत होगी। सेवा और विश्वास जीतेगा।

ग्वालियर को औद्योगिक नगरी बनाने और युवओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प जीतेगा। बुधवार को उन्होंने 15-ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र में वार्ड नम्बर 4 के विनय नगर स्थित शास्त्री मेडीकल से अपने जनसम्पर्क अभियान के अगले पढ़ाव की शुरुआत की। इसके बाद बहोड़ापुर रोड स्थित कैलाश नगर, कुशवाह मोहल्ला, गुरुनानक नगर, न्यू कैलाश नगर, सदाशिव नगर, समृद्धि मेंशन, मेवाती मोहल्ला, बारह बीघा कालोनी, चौबीस बीघा कालोनी तथा ओम नगर में जनसम्पर्क किया।

Tags

Next Story