Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कमलनाथ पर कांग्रेस विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा : गृहमंत्री मिश्रा

कमलनाथ पर कांग्रेस विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा : गृहमंत्री मिश्रा

कमलनाथ पर कांग्रेस विधायकों को कभी भरोसा नहीं रहा : गृहमंत्री मिश्रा
X

भोपाल। कांग्रेस पार्टी में विधायकों द्वारा इस्तीफे के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। उपचुनाव से पहले और विधायक पार्टी ना छोड़ दे। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा करते हुए कहा की अगली बैठक राजभवन में शपथ के बाद होगी।कमलनाथ के इस बयान के बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कस्ते हुए कहा कि ये बात सिर्फ इसीलिए कही जा रही है कि भगदड़ रुक जाए और विधायक भ्रम में आ जाए कि सरकार बनेगी।

दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कमलनाथ पर कांग्रेस विधायकों कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं। .उन्होंने आगे कहा की जब कमलनाथ सीएम थे, तब भी पूरे विधायक बैठकों में नहीं पहुंच पाते थे। कांग्रेस में कॉन्फिडेंस नहीं, केवल जाहिर कर रहे हैं ताकि बाकी और लोग न निकल जाएं।कमलनाथ जी पर कांग्रेस के विधायकों का कभी भरोसा नहीं रहा, जब वो मुख्यमंत्री थे तब भी नहीं और अब भी नहीं। उनकी पार्टी टूट रही है तो शपथ की बात इसलिए कह रहे हैं ताकि विधायक भ्रम में रहें, लेकिन अब कोई भ्रम में रहने को तैयार नहीं। वही मिश्रा ने कमलनाथ वाल्मीकी पर ट्वीट को गलत बताया और कहा कि कांग्रेस ट्वीट की राजनीति ही कर रही है। मिश्रा ने कहा की दिग्विजयजी हों या कमलनाथ जी, सभी को ट्वीट के माध्यम से राजनीति की जल्दी लगी है। जब कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी, तब दलित पर जुल्म को लेकर किसी का ट्वीट नहीं दिखता था।दिग्विजय सिंह हमेशा आ-समाजिक तत्वों की आवाज उठाते रहे हैं, कांग्रेस हमेशा दलितों के नाम पर राजनीति करती आई है, भलाई के लिए कोई काम नहीं किया।







Updated : 20 July 2020 7:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top