Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > भारतीय स्टेट बैंक में आवास ऋण मेला आज से

भारतीय स्टेट बैंक में आवास ऋण मेला आज से

भारतीय स्टेट बैंक में आवास ऋण मेला आज से
X

ग्वालियर, न.सं.। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सिटी सेंटर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में आवास ऋण मेला का आयोजन 9 से 12 नवंबर तक किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष स्कीम के साथ सरलीकृत आवास ऋण व्यवस्था प्रदान की जाएगी। बैंक के मुख्य प्रबंधक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक द्वारा इस आवास ऋण मेले के अंतर्गत 6.90 प्रतिशत के आकर्षक ब्याज दर पर गृह ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे एवं प्रक्रिया शुल्क में पूर्णता शत प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। योनो एप के माध्यम से गृह ऋण का आवेदन करने वालों को विशेष छूट भी इस आवास ऋण मेले में दी जाएगी। बैंक के उप महाप्रबंधक अभय सिंह ने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के साथ-साथ आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस मेले का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विभिन्न बिल्डर एक ही परिसर में अपनी योजनाएं लेकर एकत्रित हुए हैं और ग्राहक उसी परिसर में अपनी पसंद का आवास चुनकर बैंक के माध्यम से सरलीकृत आवास ऋण प्राप्त कर अपने स्वयं के घर में रहना प्रारंभ कर सकते हैं। इस मेले की समय अवधि प्रात: 10 से शाम 7 बजे तक की होगी।

Updated : 12 Oct 2021 11:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top