पर्व में भी छुट्टियां हो गई रद्द, आपकी खुशियों के लिए ये हैं तैयार

X
By - Digital Desk |12 Nov 2023 6:30 AM IST
Reading Time: जरुरी सेवाओं को देखते हुए विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
ग्वालियर,न.सं.। पर्व-त्योहार का मौसम हमारे लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है, लेकिन कभी-कभी कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जिससे हमारी खुशियों को नजर लग जाती है। ऐसे समय में जब लोग छुट्टियां मनाते हुए त्योहार के उमंग में मशगूल रहते हैं, ऐसे समय में भी कई विभाग ऐसे भी हैं, जहां अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की छुट्टियां रद्द हो जाती है। ताकि, मुसीबत के वक्त वे आपके लिए तैयार रहें। स्वास्थ्य, अग्निशमन, पुलिस व बिजली विभाग में अधिकारियों-कर्मियों की छुट्टियां पर्व त्योहार को ध्यान में रखकर रद्द कर दी गई हैं। जरूरी सेवाओं को देखते हुए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं।
Next Story
