रामचरितमानस की प्रतियां जलाने की आंच पहुंची ग्वालियर, हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

रामचरितमानस की प्रतियां जलाने की आंच पहुंची ग्वालियर, हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
X
सपा विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के समर्थन में ओबीसी महासभा ने प्रतियां जलाई

ग्वालियर। उप्र के लखनऊ में विगत दिनों ओबीसी महासभा द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले की आंच ग्वालियर तक पहुंच गई। आज मंगलवार को हिंदू संगठनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

बता दें समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के समर्थन में ओबीसी महासभा ने प्रतियां जलाई थी। उनकी मांग थी की इस ग्रंथ को बैन कर दिया जाएं। जिसके बाद से देश भर में इस घटना को लेकर हिंदू संगठन विरोध जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में आज कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया। हिंदू संगठन कहना है कि इस तरह के अपकृत्य करने वालो लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये। नहीं तो हिन्दू समाज द्वारा देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इनका कहना है

मामले की जानकारी लेने पर सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया की आज हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें रामचरितमानस की प्रति जलाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इस मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।


Tags

Next Story