हिंदू इकोसिस्टम ने वितरित किए 101 श्रीरामचरितमानस

X
By - स्वदेश डेस्क |25 Feb 2023 11:25 PM IST
Reading Time: सर्वप्रथम श्री मानस जी की प्रति श्री हनुमान जी को अर्पित कर श्री हनुमान चालीसा के सात पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ग्वालियर/वेब डेस्क। हिंदुओं के प्रमुख धर्मग्रंथ श्री रामचरित मानस जी का वितरण मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हिंदू इको सिस्टम ग्वालियर चैप्टर ने किया।
सर्वप्रथम श्री मानस जी की प्रति श्री हनुमान जी को अर्पित कर श्री हनुमान चालीसा के सात पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वदेश के समूह संपादक अतुल तारे, युवा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा, भाजपा नेता हरिबाबू शिवहरे, शासकीय अधिवक्ता भानुप्रतापसिंह चौहान ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित सौ धर्मावलंबियों को श्रीरामचरित मानस जी की प्रतियाँ भेंट की। इस अवसर पर संजय राय, मोनू राणा, दीपेन्द्र धाकरे, रजत कुशवाह, हरेंद्र सिंह सिकरबार, मुकेश लाचोरिया, हिंदू इको सिस्टम के प्रदेश समन्वयक बृजराज सिंह उपस्थित रहे।
Next Story
