Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रविवार को बंद रहेंगी स्वास्थ्य संस्थाएं, मिशन संचालक ने जारी किए आदेश

रविवार को बंद रहेंगी स्वास्थ्य संस्थाएं, मिशन संचालक ने जारी किए आदेश

रविवार को बंद रहेंगी स्वास्थ्य संस्थाएं, मिशन संचालक ने जारी किए आदेश
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और चिकित्सकों पर काम का अधिक बोझ होने के चलते अब शासन ने रविवार के दिन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसी के चलते अब स्वास्थ्य संस्थाएं सप्ताह में छह दिन ही खुलेंगी। इस संबंध में एन.एच.एम. की मिशन संचालक छवि भारद्वाज ने प्रदेश के सभी सीएमएचओ व जिला अर्बन नोडल अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

मिशन संचालक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने रविवार के दिन पूर्व लॉकडाउन रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाएं(शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी एवं संजीवनी क्लीनिक) आगामी आदेश तक रविवार के दिन बंद रहेंगी। जबकि सोमवार से शनिवार तक संस्थाओं का संचालन नियमानुसार किया जाएगा।

Updated : 11 July 2020 1:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top