चौहान से छीना संपत्तिकर का प्रभार ,स्वास्थ्य अधिकारी को बना दिया मदाखलत अधिकारी

चौहान से छीना संपत्तिकर का प्रभार ,स्वास्थ्य अधिकारी को बना दिया मदाखलत अधिकारी
X

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम में कब किसका कद बढ़ जाए कुछ कहां नहीं जा सकता। शुक्रवार की सुबह कार्य सुविधा की दृष्टि निगमायुक्त किशोर कान्याल ने कुछ फेर बदल किया है। इसमें संपत्तिकर उपायुक्त दक्षिण विधानसभा सतपाल सिंह चौहान को मदाखलत शाखा का उपायुक्त का प्रभार सौंपते हुए उनसे संपत्तिकर का प्रभार छीन लिया है। केशव सिंह चौहान को उपायुक्त संपत्किर दक्षिण विस का प्रभारी बना दिया। वहीं ग्वालियर पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान को अपने वर्तमान कार्य के साथ मदाखलत की जिम्मेदारी सौंपी है। वे क्षेत्र क्रमांक 8,9 और 10 का काम देखेंगे। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान इन तीनों क्षेत्र से मुक्त रहेंगे। सूत्रों की मानें तो ग्वालियर पूर्व के लिए स्वास्थ्य अधिकारी चौहान के लिए एक जनप्रतिनिधि द्वारा काफी सिफारिश की जा रही थी, साथ उपायुक्त के लिए काफी प्रयास किए जा रहे थे। शायद यही कारण है कि शुक्रवार की सुबह अचानक उठा पटक की गई। लेकिन इस उठापटक में सभी का ख्याल भी रखा गया है। वैसे बता दे कि स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान साफ सफाई के मामले में काफी फिसड्डी साबित हो रहे थे, इसको लेकर आयुक्त के पास उनकी शिकायते भी पहुंच रही थी।

इसके साथ ही अमरसत्य गुप्ता को संपत्तिकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के दायित्व से मुक्त करते हुए सहायक संपत्तिकर अधिकारी उत्त्त्म जखेनिया को ग्वालियर उपायुक्त संपत्किर का प्रभार दिया गया है। अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता से जनकार्य विभाग ग्रामीण व मदाखलत विभाग का दायित्व से हटाते हुए अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर को अपने वर्तमान कार्य के साथ सौंपा है।

आयुक्त किशोर कान्याल ने अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव को सामान्य प्रशासन विभाग एवं स्थापना शाखा, जनसम्पर्क, जनकार्य विभाग अंतर्गत पूर्व विस क्षेत्र,कंप्यूट्राइजेशन,विधि,जनमित्र,संग्रहालय,जलप्रदाय मोतीझील,जलप्रदाय मोतीझील,जलप्रदाय भंडार,सीवर संधारण,अमृत एवं अमृत फेज-2 व पीएचई विभाग के संबंधित अन्य कार्य,होर्डिंग एवं सम्पत्ति विरूपण,निर्वाचन एवं जनग्रणना,सीएम हेल्पलाइन,संपत्तिकर,शिक्षा व जनकल्याण व समग्र का कार्य सौंपा गया है। साथ ही श्रीवास्तव को 15 लाख तक के प्रशासकीय ,वित्तीय भुगतान की स्वीकृति के लिए अधिकृत किया गया है।

Tags

Next Story