Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चहेते को लाभ पहुंचने स्वास्थ्य केन्द्र को किया शिफ्ट, सीएमएचओ की मानमारी

चहेते को लाभ पहुंचने स्वास्थ्य केन्द्र को किया शिफ्ट, सीएमएचओ की मानमारी

चहेते को लाभ पहुंचने स्वास्थ्य केन्द्र को किया शिफ्ट, सीएमएचओ की मानमारी
X

ग्वालियर, न.सं.। अनियमितताओं व नियम विरुद्ध काम करने को लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के. गुप्ता की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। डॉ. गुप्ता अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में जनप्रतिनिधियों व लोगों की बात सुनने को तैयार नहीं है। जिसका उदाहरण हुरावली स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। शासन के नियमानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलीन बस्तियों में संचालित की जाती है। जिससे लोगों को छोटे-मोटे उपचार के लिए परेशान न होना पड़े। इसी के चलते करीब एक वर्ष पूर्व हुरावली मलिन बस्ती न्यू कॉलोनी में स्वास्थ्य केन्द्र को शुरू किया गया। यह स्वास्थ्य केन्द्र वर्तमान में गायत्री देवी के मकान में किराए से संचालित हो रही है।

आठ कमरों में संचालित होने वाले स्वास्थ्य केन्द्र का प्रतिमाह पन्द्रह हजार रुपए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किराया भी दिया जाता है। लेकिन अब सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने अपने चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र को किसी अन्य व्यक्ति के मकान में संचालित करने की ठान ली है। इतना ही नहीं डॉ. गुप्ता द्वारा बस्ती से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केन्द्र को भेज रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने आदेश भी जारी कर दिए हैं। उधर वर्तमान में जिस जगह पर स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहा है, वहां मरीज आराम में पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं क्षेत्र के लोगों व पूर्व पार्षद ने भी स्वास्थ्य केन्द्र को वर्तमान जगह पर ही संचालित करने के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखे हैं। उसके बाद भी सीएमएचओ किसी को सुनने को तैयार नहीं है।

Updated : 10 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top