कल मनेगी हरियाली तीज, सुहागिन रखेंगी व्रत

कल मनेगी हरियाली तीज, सुहागिन रखेंगी व्रत
X

ग्वालियर, न.सं.। हरियाली तीज या श्रावणी तीज का उत्सव सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह त्यौहार 23 जुलाई, गुरुवार को मनाया जाएगा। आस्था सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। पूजा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और पति की लंबी आयु होती है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां पति की दीर्घायु की कामना के लिए तीज का व्रत रखती हैं। इस दिन झूला झूलने का विशेष महत्व होता है। इस त्यौहार को श्रावणी तीज, हरियाली तीज और कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है।

ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी ने बताया कि हरियाली तृतीया तिथि का प्रारंभ 22 जुलाई को शाम 7.22 से होगा लेकिन पूजा और व्रत का संकल्प 23 जुलाई को लिया जाएगा। तृतीया तिथि इस दिन शाम 5.04 बजे तक रहेगी। श्री सोनी ने बताया इस दिन चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे। इसलिए यह दिन सिंह राशि की महिलाओं के लिए विशेष फल प्राप्त कारक रहेगा।

पूजा की विधि

इस दिन सुबह उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद मन में पूजा करने का संकल्प लें। पूजा शुरू करने के पूर्व काली मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती तथा भगवान गणेश की मूर्ति बनाकर थाली में रखें। इसके बाद माता पार्वती का श्रंगार करें और शिवजी को वस्त्र पहनाएं। उसके उपरांत तीज व्रत की कथा पढ़ें। घर में अपने से बड़ों को सुहाग की सामाग्री प्रदान करें।

Tags

Next Story