एक मई से आधे चिकित्सक रहेंगे अवकाश पर, मरीजों को होगी परेशानी

एक मई से आधे चिकित्सक रहेंगे अवकाश पर, मरीजों को होगी परेशानी
X

ग्वालियर, न.सं.। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय में दो माह तक आधे चिकित्सक छुट्टी पर रहेंगे। गर्मीयों की छुट्टीयां पास आते ही गजराराजा चिकित्सा महाविद्याल के चिकित्सकों ने छुट्टी पर जाने की तैयारी कर ली है। वहीं चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से मरीजों को काफी परेशान होना पड़ेगा।

दरअलस गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के क्लीनिकल और नोन क्लीनिकल विभागों के डेमस्ट्रेटर से लेकर प्रोफेसर तक के चिकित्सक को 30 दिन का ग्रीष्म कालीन अवकाश मिलता। इसी के चलते जयारोग्य चिकित्सालय समूह के आधे चिकित्सक 1 मई से ग्रीष्मकालीन छुटिटयों पर रहेंगे। वहीं गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर अपने- अपने हिसाब से छुट्टी देने को कहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि चिकित्सकोंं की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे मरीजों को परेशानी न हो। हलांकि चिकित्सकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर जाने से मरीजों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो सकती है। क्योंकि इन दिनों गर्मी के कारण अस्प्तालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है। साथ ही कोरोना के संदिग्ध मरीज भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारों की मानें तो चिकित्सकों के अवकाश पर चले जाने के कारण गंभीर मरीजों को दिक्कत नहीं होती है, लेकिन बाकी के मरीजों के उपचार को लेकर थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होती है। कई बार मरीजों के ऑपरेशन भी छुट्टियां खत्म होने तक टाल दिए जाते हैं, जबकि आपातकालीन विभाग की सेवाएं निरंतर जारी रहती हैं।

ओपीडी में होगी परेशानी

चिकित्सकों की संख्या आधी हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल की ओपीडी में होगी। क्योंकि जब ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या कम होगी तो मरीजों को उपचार के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में उपचार की जिम्मेदारी मुख्य रूप से जूनियर चिकित्सकों के हाथ में ही होगी।

125 चिकित्सक रहेंगे उपलब्ध

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के क्लीनिकल और नोन क्लीनिकल विभागों के डेमस्ट्रेटर से लेकर प्रोफेसर तक के चिकित्सकों की संख्या करीब 400 है। इसमें से करीब 250 चिकित्सक जयारोग्य में अपनी सेवाएं देते हैं। जिसमें से 1 मई को करीब सवा सौ चिकित्सक अगले एक महीने के लिए अवकाश पर रहेंगे। इसके बाद जून में जब यह चिकित्सक वापस लौटेंगे तो बाकी के चिकित्सक अवकाश पर चले जाएंगे।

Tags

Next Story