ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली: तोमर

ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपने विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 11 और 13 के सहयोग गार्डन से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने 15-ग्वालियर विधान सभा के मतदाताओं से मध्य प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के लिए अपने सेवक को चुनकर विधान सभा भेजने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नही है। इस चुनाव में आपके फैसले से ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली है। विकास की नई दिशा और दशा तय होने वाली है। ग्वालियर को औद्योगिक नगरी और युवाओं को रोजगार की गारंटी मिलने वाली है। इस दौरान उन्होंने वैश्य गार्डन, तानसेन नगर, तानसेन नगर बी-ई-सी ब्लाक, गोविन्द चक्की, अशोक शर्मा जी वाली लाइन, पाताली हनुमान पैट्रोल पम्प, कबीर पार्क, प्रसाद नर्सिंग होम, प्रजापति मोहल्ला, खारा कुआं, जाटव मोहल्ला, किरार मोहल्ला, बघेल मोहल्ला, चीरा घर, फोर्ट रोड, चूड़ी मार्कीट तथा हजीरा चौराह स्थित चौहान रस भंडार इलाके में जनसम्पर्क किया।
