Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 17 जनवरी से मेले में होगा राज्य स्तरीय दंगल, आज से दुकानों के लिए नवीन आवेदन

17 जनवरी से मेले में होगा राज्य स्तरीय दंगल, आज से दुकानों के लिए नवीन आवेदन

17 जनवरी से मेले में होगा राज्य स्तरीय दंगल, आज से दुकानों के लिए नवीन आवेदन
X

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेले में 17 जनवरी से कुश्ती के दांव पेंच लगाएं जएंगे। इसके लिए तैयारिया शुरु कर दी गई है। मेले में मेले में 17 जनवरी 2023 से राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता होगी जो कि एक सप्ताह तक चलेगा। यह निर्णय बुधवार को मेला प्राधिकरण के कार्यालय में आयोजित दंगल समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में खेल अधिकारी जोसफ वक्सला, कुश्ती प्रशिक्षक कुवरराम सिंह सहित पुलिस विभाग की ओर एसआई बंटी गौतम मौजूद रहे। उधर मेला प्राधिकरण में गुरुवार से मेले में दुकानों के लिए नवीन आवेदन लिए जाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव निरंजन लाल श्रीवास्तव ने की। सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि खेल अधिकारी दंगल को लेकर दो दिनों पूरा प्रस्ताव बनाकर देंगे, जिसमें खिलाडिय़ों की प्रतियोगिताओं से लेकर उनको देने वाले पुरस्कार आदि की जानकारी रहेगी। मेले विभिन्न विभाग के पदर्शनी एवं पशु मेला आदि को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में होगी। अधिकारियों कहना है कि इस बार किसी भी आवेदक को दुकान को लेकर निराशा हाथ नहीं लगेगी और हमार प्रयास है कि हर आवेदक को मेले में कारोबार करने का मौका मिले अगर जरूरत पड़ेगी तो दुकानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

Updated : 30 Dec 2022 8:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top