Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर दक्षिण सीट : सामूहिक भोज की शिकायत की जांच करने गए व्यय प्रेक्षक से कांग्रेस नेताओं ने की अभद्रता

ग्वालियर दक्षिण सीट : सामूहिक भोज की शिकायत की जांच करने गए व्यय प्रेक्षक से कांग्रेस नेताओं ने की अभद्रता

हरीश दीवान, पिंकी दीवान पर लगे आरोप, कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक समर्थक बताये जा रहे दोनों, रिटर्निंग ऑफिसर ने कराई एफआईआर

ग्वालियर दक्षिण सीट : सामूहिक भोज की शिकायत की जांच करने गए व्यय प्रेक्षक से कांग्रेस नेताओं ने की अभद्रता
X
रिटर्निंग ऑफिसर से निर्देश मिलने के बाद हरीश दीवान और पिंकी दीवान के विरुद्ध FST प्रभारी जनकगंज थाने में एफआईआर कराते हुए ...

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। निर्वाचन आयोग के आदेश को हवा में उड़ाते हुए कांग्रेसी नेता लक्ष्मीगंज स्थित हरे शिव मैरिज गार्डन में सामूहिक भोज का आयोजन कर रहे थे। गश्त के दौरान जैसे ही प्रशासन की एफएसटी टीम को जानकारी लगी वो मौके पर पहुँच गई । वहां व्यय व्यय प्रेक्षक भी पहुँच गए । प्रशासन की टीम को देखते ही वहां भगदड़ मच गई और कांग्रेसी प्लेट लेकर यहाँ वहां भागने लगे।

एफएसटी प्रभारी वीरेंद्र कौशल और पवन शर्मा ने जब व्यय प्रेक्षक की मौजूदगी में रात्रि भोज की वीडियोग्राफी शुरू की तो वहां मौजूद कांग्रेस नेता हरीश दीवान और पिंकी दीवान भड़क गए और उन्होंने व्यय प्रेक्षक से अभद्रता कर दी उन्हें अपशब्द कहे और धक्का दे दिया। सूचना मिलते ही ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सीबी प्रसाद और सीएसपी लश्कर मौके पर पहुंचे और FST प्रभारी की पुष्टि के बाद रिटर्निंग ऑफिसर सीबी प्रसाद ने लिखित में दोनों कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। FST प्रभारी ने निर्देश मिलने के बाद हरीश दीवान और पिंकी दीवान के विरुद्ध जनकगंज थाने में एफआईआर करा दी है।


सूत्रों की माने तो हरे शिव मैरिज गार्डन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, मंडलम अध्यक्ष, पोलिंग एजेंट्स और 287 मतदान केंद्रों के प्रभारियों की बैठक और भोजन का प्रोग्राम रखा था । इसमें पोलिंग एजेंट्स को पोलिंग किट और एक लिफाफा दिया जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन लिफाफा और किट दी जाती उससे पहले ये खबर प्रशासन तक पहुँच गई । और वहां प्रशासन की टीम पहुँच गई लेकिन मौका देखकर प्रवीण पाठक वहां से खिसक लिए। हालाँकि प्रवीण पाठक की मौजूदगी की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

जब प्रशासन की टीम ने वहां मौजूद कांग्रेसियों से पूछताछ की तो उन्होंने बच्चे की बर्थडे का कार्यक्रम बता दिया लेकिन जब व्यय प्रेक्षक ने बच्चे को बुलाने और उसका बर्थ सर्टिफिकेट दिखाने के लिए उनसे बोला तो हरीश दीवान और पिंकी दीवान भड़क गए और उन्होंने व्यय प्रेक्षक से अभद्रता कर दी।

Updated : 30 Nov 2018 2:55 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top