Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर के अंकित का हॉकी टीम में चयन, भारत के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

ग्वालियर के अंकित का हॉकी टीम में चयन, भारत के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप

ग्वालियर के अंकित का हॉकी टीम में चयन, भारत के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप
X

ग्वालियर। ग्वालियर के दर्पण दर्पण फीडर सेंटर पर हॉकी का प्रारंभिक ज्ञान पाने वाले अंकित पाल का जूनियर वर्ल्ड कप के लिए फेडरेशन ऑफ इंडिया हॉकी की जूनियर टीम में सिलेक्शन हुआ है। अंकित ने भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाकर पिछले 10 साल का सूखा समाप्त कर दिया है। अंकित से पहले साल 2011 में अरमान कुरैशी का जूनियर टीम में चयन हुआ था। अंकित 2017 से मप्र राज्य पुरुष हॉकी अकादमी के सदस्य है।

अंकित बेहद साधारण परिवार से संबंध रखते है। उनका परिवार दर्पण कॉलोनी के पास स्थित सारिका नगर में रहता है। पिता संतोष पाल हलवाई का काम करते हैं। उनकी छोटी बहन पूनम पाल भी राष्ट्रीय स्तर की हाकी खिलाड़ी हैं। जोकि इसी सेंटर में हॉकी का प्रशिक्षण ले रही है। अंकित ने बताया की टीम में चयन के बाद वे बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि ये मेरी शुरुआत है। मुझे अभी ओलिंपिक का सफर तय करना है। मेरी पूरी कोशिश है कि विश्वकप में शत-प्रतिशत देकर भारतीय टीम को जीत दिलाऊं।बता दें की अंकित मिड फील्डर है, वह अक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं।

Updated : 13 Nov 2021 12:38 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top