Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर वासी डिजिटल संग्रहालय में देख सकेंगे शहर की धरोहर

ग्वालियर वासी डिजिटल संग्रहालय में देख सकेंगे शहर की धरोहर

स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार डिजिटल संग्रहालय आमजनों के लिए प्रारंभ

ग्वालियर वासी डिजिटल संग्रहालय में देख सकेंगे शहर की धरोहर
X

ग्वालियर। शहर के महाराज बाड़ा स्थित स्काउट एंड गाइड परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया डिजिटल संग्रहालय आज सोमवार से आम सैलानियों के लिए खोल दिया गया। यहां पहुंचने वाले सैलानी ग्वालियर व आसपास की धरोहर व कलाओं का दीदार डिजिटल मोड पर कर सकेंगे। प्रारंभ में कुछ दिनों तक संग्रहालय आमजनों के लिए निशुल्क रहेगा।

डिजिटल संग्रहालय को आम लोगों के लिए खोलने से पहले स्मार्ट सिटी की सीईओ जयति सिंह ने संग्रहालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने निर्देश दिए की कोरोना गाइडलाईन का पालन किया जाए तथा संग्रहालय में आने वाले सैलानियों के लिए सैनेटाइजर व मास्क अनिवार्य करें। संग्रहालय में आने वाले प्रत्येक सैलानी का ट्रेम्प्रेचर प्रवेश द्वार पर ही लिया जाए।

ग्वालियर कला का होगा प्रदर्शन -

सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह ने बताया कि इस संग्रहालय में ग्वालियर की स्थापत्य शैली, वस्तु, परिधान, जीवनशैली, वाद्य यंत्र, आभूषण, हस्तशिल्प, सांस्कृतिक परंपरा, चित्रकारी सहित कई विधाओं को आधुनिक तरिके से डिजिटली प्रदर्शित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर संभाग की स्थानीय चितौरा कला, मधुमती कला तथा मृणुशिल्प जैसी कलाओं को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया गया है। यहां पर आकर पर्यटक 16 गैलरियों में सजे ग्वालियर के इतिहास, यंत्र, आभूषण, हस्तशिल्प और अन्य बातो को अत्याधुनिक आईटी उपकरणो का प्रयोग करके देख सकेंगे। इस संग्रहालय में वर्चुअल रियलटी का समावेश भी किया गया, जिसके द्वारा सैलानी इतिहास की किसी स्थल की वास्तविकता को महसूस कर सकेगे। उन्होंने संग्रहालय में आने वाले सैलानियों से अपील की है कि संग्रहालय में आते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तथा सोशल डिस्टिेंसिंग बनाते हुए मास्क एवं सैनेटाइजर का उपयोग करें।

Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top