स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए कटेंगे 213 पेड़, रेलवे लकड़ी देने को तैयार नहीं

स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए कटेंगे 213 पेड़, रेलवे लकड़ी देने को तैयार नहीं
X
लकड़ी जमा नहीं करने पर पार्क विभाग अनुमति रद्द कर देगा

ग्वालियर,न.सं.। 441 करोड़ रुपए खर्च कर ग्वालियर रेलवे स्टेशन हैरिटेज लुक में तैयार किया जाना है। इसके लिए रेल प्रशासन करीब 213 पेड़ों की बलि देगा। नगर निगम से पेड़ काटने के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन इन पेड़ों की लकड़ी रेलवे नगर निगम को देने को तैयार नहीं है। ऐसे में अगर नगर निगम को लकड़ी नहीं लिती है तो वह अनमति भी निरस्त कर देगा।

बुधवार को रेलवे के अधिकारी और केपीसी प्रोजेक्ट हैदराबाद के अधिकारियों ने पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी पेड़ काटे जाएं वह लकड़ी नगर निगम को सौंपनी होगी। जिस पर रेलवे और कंपनी के अधिकारी तैयार नहीं हुए व चर्चा के बाद निगल गए। ऐसे में अगर रेलवे व कंपनी के अधिकारी पेड़ कटवाते है तो लकड़ी अगर निगम को नहीं सौंपी तो पार्क विभाग पेड़ काटने की अनुमति निरस्त कर देगा।

हालांकि रेलवे का कहना है कि ऐसे पेड़ों के बदले नगर निगम के निर्देश पर चिह्नित किए गए स्थान पर 10 गुना पौधे लगाए जाएंगे। यहां बता दे कि 2019 में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परिकल्पना सामने आई थी। एयरपोर्ट की तर्ज स्टेशन को तैयार किया जाएगा। आइआरएसडीसी(इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन) को दिया गया था, लेकिन कार्पोरेशन भंग हो गया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के जोन के पास काम आ गया। जोन ने 29 अप्रैल 2022 को पुनर्विकास के टेंडर जारी किए थे। तीन फर्मों पुनर्विकास के लिए फर्मों से टेंडर भरे थे। 18 अक्टूबर 2022 केपीसी प्रोजेक्ट हैदराबाद को 462.79 करोड़ में टेंडर दिया गया है। टेंडर जारी होने के बाद इस कंपनी ने काम में तेजी नहीं दिखाई है।

21 लिफ्ट व 19 एस्केलेटर लगेंगे

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की पत्थर वाली बिल्डिंग को छोडक़र शेष बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। इसके बदले हैरिटेज लुक में दूसरी इमारत बनेगी। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर पुनर्विकसित किया जाना है। रेलवे स्टेशन में कॅमर्शियल टॉवर व मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही 90 मीटर लंबे और 72 मीटर कॉनकोर्स क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा। इस क्षेत्र में यात्री ट्रेन आने से पहले आराम से बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश के लिए निकास और प्रवेश के लिए अलग द्वार होंगे। यात्रियों के आने-जाने के लिए 21 लिफ्ट व 19 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। यह सभी कॉनकोर्स एरिया और प्लेटफार्म से कनेक्ट रहेंगे। रेलवे स्टेशन में अभी 4 प्लेटफार्म हैं, लेकिन विस्तार के बाद यहां 6 नंबर तक प्लेटफार्म होंगे। भिंड के लिए 7 नंबर प्लेटफार्म बनाना भी प्रस्तावित है।

सीधी बात- मुकेश बंसल, उद्यान अधीक्षक, ननि

10 गुना ज्यादा पेड़ लगाने की शर्त पर 213 पेड़ काटने की अनुमति दी

सवाल- रेलवे स्टेशन विस्तार के लिए पेड़ काटने की अनुमति दी गई है?

जवाब- हां, स्टेशन के पुनर्विकास में 213 पेड़ बाधक बताए गए हैं। उन्हें काटने की अनुमति दी गई है।

सवाल- इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटने की अनुमति किस शर्त पर दी गई है?

जवाब- पेड़ काटने की अनुमति नए परिसर में दस गुना पेड़ लगाने की शर्त पर दी गई है। साथ ही लकड़ी भी निगम में जमा कराना होगी।

सवाल-अगर रेलवे लकड़ी जमा नहीं करता है तो क्या अनुमति रद्द होगी।

जवाब- हमने साफ कह दिया है कि अगर लकड़ी जमा नहीं होगी तो अनुमति रद्द कर दी जाएगी।

Tags

Next Story