145 साल पुराने स्टेशन का होने लगा कायाकल्प, 2024 तक बनकर हो जाएगा तैयार

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है। लगभग 534 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित किया जाना है। केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड को इसके लिए दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। अभी 4 कार्यालय व तीन आवासीय बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो चुका है। कार्यालय की बिल्डिंग बनने के बाद ही वर्तमान कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए जाएंगे। इसके बाद ही पुराने कार्यालय तोडक़र प्लेटफार्म के विस्तार का काम शुरू होगा। रेलवे स्टेशन में 6 नंबर तक प्लेटफार्म बनने हैं। अभी 4 ही प्लेटफार्म हैं। हालांकि अभी तक स्टेशन बजरिया की 76 दुकानें शिफ्ट करने का फैसला नहीं हो सका है। ग्वालियर में रेलवे का यह स्टेशन 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने 1878 में बनवाया था। उस समय सिंधिया का शासन था। लेकिन इसके 62 साल बाद 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही स्टेशन को हेरिटेज लुक में तब्दील कराया था। वर्तमान में यहां 24 घंटे में 40 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।
534 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
रेलवे द्वारा 534 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर करने का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इससे स्टेशन के पुराने हेरिटेज वास्तु को संरक्षित रखते हुए अत्याधुनिक लुक देते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसका विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा। नए रेल्वे स्टेशन को 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया जाएगा।
2024 तक काम हो जाएगा पूरा
- -ग्वालियर स्टेशन के विकास कार्य का ठेका हैदराबाद की केपीसी कम्पनी को दिया गया है।
- - यह कम्पनी 24 माह में काम पूरा करेगी। इसे 40 साल के हिसाब तैयार किया जाएगा।
- -यात्रियों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर 19 लिफ्ट लगाई जाएंगी।
- -23 एस्केलेटर भी रहेंगे। इसी तरह प्लेटफार्म की संख्या बढक़र 6 हो जाएगी। -प्लेटफार्म नम्बर एक और छह पर अलग अलग गेट होंगे।
- -एंट्री गेट पर भी एस्केलेटर रहेगा। इससे कॉनकोर्स एरिया में पहुंचेंगे।
- -यह 12355 यात्रियों की क्षमता वाला फुली एसी कॉनकोर्स एरिया होगा।
- दुकानें शिफ्ट नहीं होने से कैसे दिखेगा सामने का हिस्सा
- स्टेशन बजरिया की दुकानों को खाली कराने को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कहा है कि स्टेशन बजरिया की दुकानें लीज पर दी गई हैं, जिन्हें निरस्त नहीं किया जा सका। यदि दुकानें शिफ्ट नहीं हुईं तो स्टेशन का फ्रंट कैसे दिखेगा।
- नए फुट ओवर ब्रिज का काम जल्द शुरु होगा
- प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक का नया फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम जल्द शुरू होगा। नया फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने बना पुरान फुट ओवर ब्रिज तोड़ा जाएगा। इसे इसलिए तोड़ा जा रहा है। नया ब्रिज 9 मीटर ऊंचा होगा।
